उदयपुर। रेल प्रशासन द्वारा अजमेर-हरिद्वार-अजमेर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का विस्तार उदयपुर तक किया जा रहा है। 28 जुलाई को नई दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो कान्फ्रेसिंग से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
नई दिल्ली में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई की गरिमामय उपस्थिति होगी। उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में सम्मानित अतिथिगण गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, सांसद उदयपुर अर्जुनलाल मीना, राजसमंद सांसद हरिओम सिहं राठौड़, सांसद चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी, सांसद भीलवाड़ा सुभाष चन्द्र बहेडिया एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला उपस्थित होंगे।
गाडी संख्या 09609 उदयपुर-हरिद्वार उद्घाटन स्पेशल 28 जुलाई को उदयपुर से शुक्रवार 15.30 बजे रवाना होकर शनिवार 14.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, हरिद्वार-उदयपुर उद्घाटन स्पेशल 29 जुलाई को हरिद्वार से शनिवार 16.05 बजे रवाना होकर रविवार 15.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उद्घाटन रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होगे।