रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से किया शुभारम्भ
उदयपुर। रेल प्रशासन द्वारा अजमेर-हरिद्वार-अजमेर सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाली एक्सप्रेस रेलसेवा का विस्तार उदयपुर तक किया गया। शुक्रवार को नई दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
नई दिल्ली में रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) मनोज सिन्हा एवं रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई की गरिमामय उपस्थिति रही। उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित शुभारम्भ समारोह में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडि़या, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूम्बर विधायक अमृतलाल, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी एवं यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली तथा मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला उपस्थित थे।
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मेवाड़ क्षेत्र के निवासियों को हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन की उपलब्धता पर बधाई दी एवं यहां के जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा की।