उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एजुकेषन संस्थान में चल रहे ओरियन्टेशन वीक के तहत आज वन महोत्सव दिवस मनाया गया।
उप-प्राचार्य रक्षा शर्मा ने बताया कि संस्थान की एनएसएस इकाई 1 व 2 के विद्यार्थियों ने संस्थान के चित्रकूट नगर स्थित नये परिसर में वृक्षारोपण किया एवं पेड़ बचाओ वृक्ष लगाओ का संकल्प लिया। प्राचार्य प्रो. डीएस चुण्डावत ने बताया कि ऐष्वर्या कॉलेज उदयपुर का एक मात्र नेक एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त, मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय से स्थाई रूप से सम्बद्धता प्राप्त स्ववित्त् पोषित महाविद्यालय है। शर्मा ने बताया कि 25 जुलाई से चल रहे अभिनवन सप्ताह में महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक दिन बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। विद्यार्थी पीपीटी के माध्यम से स्वपरिचय दे रहे हैं, जिसमें वे अपनी अभिरूचियों को भी प्रदर्षित कर रहे हैं। वन मिनट गेम, म्युजिकल चेयर रेस, मैनेजमेंट गेम आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। अभिनवन सप्ताह में छात्रों को महाविद्यालय की वर्ष पर्यन्त होने वाली शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों, रोटरेक्ट क्लब, सांस्कृतिक प्रकोष्ठों एवं समसामयिक विषयों पर परिचर्चा की जा रही है।