उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आज को तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के द्वितिय दिन मोटिवेशनल सेमिनार तथा विभिन्न वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह आयोजन दो चरणों में किया गया।
प्रथम चरण में मुकेश जनवा द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेशनल सम्बआन्धी जानकारी दी। इंग्लिश कम्युनिकेशन का केरियर में महत्व के बारे मंे बताया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि अपनी सोच को बड़ा करे तथा जीवन में सफलता की ऊँचाईयों को प्राप्त करें व जीवन में बाधाएँ कितनी भी बड़ी क्यो न हो, पर आत्मबल के द्वारा विभिन्न प्रकार की सफलता हासिल की जा सकती हैं। उन्होने बताया कि अभ्यास से ही कम्युनिकेशन स्किल्स को जीवन में सही ढंग से उतारा जा सकता हैं व कम्युनिकेशन को बेहतर करने के लिए अंग्रेजी शब्दों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें तथा दैनिक जीवन में अंग्रेजी को अपने मित्रों, परिवार में चर्चा द्वारा बेहतर करें। इसकी उन्होंने प्रेक्टिस भी करवाई गई। द्वितीय चरण में विद्यार्थियों के लिए मैकेनिकल वर्कशाप, इलेक्ट्रीकल वर्कशाप तथा कम्प्यूटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मैकेनिकल वर्कशॉप में कॉरपेन्टरी शॉप, फीटिंग शॉप और वेल्डिंग शॉप में विभिन्न जॉब बनवाये गये। ये वर्कशॉप अजीत सिंह, कैलाश सुथार तथा मुकेश गर्ग द्वारा करवाई गई। वही दूसरी और इलेक्ट्रीकल वर्कशॉप दिनेश नागदा तथा महेन्द्र कुमावत द्वारा करवाई गई। विद्यार्थियों को एसी टू डीसी कनवर्टर, सर्किट को पीसीबी में डिजाइन करना बताया गया। इलेक्ट्रीकल के विभिन्न उपकरण जैसे ट्रासफार्मर, डायोड, आईसी, फिल्टर, एलईडी, केपेसीटर, रजिस्टर तथा मल्टीमीटर के बारे में विस्तार से बताया गया। कम्प्यूटर वर्कशाप राजीव शर्मा तथा राजेश लोहार द्वारा सम्पन्न करवाई गई। संचालन योगेश गौराणा, प्रदीप प्रजापति, मनीष बैरवा द्वारा किया गया।