लायन्स क्लब महाराणा का पदस्थापना समारोह आयोजित
उदयपुर। लायन्स क्लब महाराणा का वर्ष 2017-18 का पदस्थापना समारोह यूसीसीआई में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस.एस.पाटिल, विशिष्ठ अतिथि मुख्य परियोजना अधिकारी सुधीर दवे एवं पदस्थापना अधिकारी दाता बी.पटेल थे।
समारोह को संबोधित करते हुए बिग्रेडियर पाटिल ने लायन्स अंतर्राष्ट्रीय द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए लायन्स ने पीड़ितों तक सेवा पंहुचा कर सच्ची मानव सेवा की है। इस अवसर पर दारा बी.पटेल ने लायन्स शताब्दी वर्ष में किये जाने वाले सेवा कार्याे की जानकारी देते हुए कहा कि लायन्स क्लब अब तक जनहित से जुड़े सेवा कार्यो को प्राथमिकता के साथ करता आया है और उसे आगे भी जारी रखेगा। अनिल नाहर ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा निजी स्वयं सेवी संगठन है साढ़े चौदह लाख सदस्यों के जरिये पीड़ितों तक पंहुचकर उन्हें सहायता उपलब्ध कराता है।
इन्होंने ली शपथ- लायन पटेल ने क्लब अध्यक्ष लायन सी.एस.राठौड़,सचिव अशोक माण्डावत, कोषाध्यक्ष रविन मेहता सहित नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर पदस्थापन कराया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राठौड़ ने अपनी कार्ययोजना के बारें में बताया कि क्लब इस वर्ष सीविक सेंस पर कार्य करने के साथ-साथ स्कूलों एवं गांव को गोद लेकर उसके सर्वागिण विकास हेतु कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में स्मार्ट लोग होंगें तांे ही शहर स्मार्टसिटी बनेगा। समारोह में दिल से नामक पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। यह पुस्तक वर्ष 2017-18 के दौरान किये जाने वाले सेवा कार्यो की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर लायन्स मल्टीपल कोनिस्ल चेयरमेन लायन अरविन्द चतुर, पूव प्रान्तपाल आर.एल.कुणावत, अनिल नाहर सहित तीनों अतिथियों ने अध्यक्ष राठौड़ को क्लब संचालन हेतु गेवल प्रदान की। समारोह में डॉ. रीना राठौड,राजेश शर्मा,मनीष मोगरा रिजन चेयरमेन, सहित अनेक क्लब सदस्य एवं अतिथि मौजूद थे।