उदयपुर। लायन्स क्लब एलीट का वर्ष 2017-18 का पदस्थापना समारोह हिरणमगरी से.4 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय बालक कलाकारों के साथ-साथ यूथ एक्सेंचज के तहत 8 देशों से 21 विदेशीे युवक-युवतियों ने अपने-अपने देशों की संस्कृति एवं भौगोलिक स्थिति के बारें में बताया और रंगारंग कार्यक्रमांे की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि पूर्व लायन्स मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द शर्मा,विशिष्ठ अतिथि मुबंई से आये पूर्व प्रान्तपाल बी.आर.मेहता तथा पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर थे। इस अवसर पर अनिल नाहर ने अध्यक्ष प्रसून भारद्वाज, सचिव अभिषेक जैन,कोषाध्यक्ष चिराग मेहता,मुख्य संरक्षक विष्णु सुहालका, संयुक्त कोषाध्यक्ष रिद्धिमा मेहता,संयुक्त सचिव उषा जैन,पीआरओ नितिन शुक्ला, निर्वतमान अध्यक्ष अशोक चौधरी प्रकाश सिंह राठौड़, पंकज भारद्वाज,उमेश गर्ग, त्रुशा जैन,अंजु गर्ग,नरेन्द्रसिंह चौहान, संदीप गोयल,ओम अगव्राल, विपिन अग्रवाल, वीना अग्रवाल,ममता चौहान,रीटा भारद्वाज वंदना सुहालका,कुसुम गोयल निहार बापना, अशोक चोधरी देबारी,नीलम भारद्वाज को शपथ दिला कर पदस्थापन कराया। तत्पश्चात अरविन्द शर्मा, अनिल नाहर, बी.आर.मेहता, रिजन चेयरमेन नरेश माहेश्वरी, जोन चेयरमेन अनिता सुराणा, के.जी.मंदड़ा ने प्रसून भारद्वाज को क्लब संचालन के लिये गेवल सौंपी।
नाहर ने बताया कि 8 देशों से आये 21 युवक-युवतियों 16 से 21 वर्ष की आयु के है और लायन्स अन्तराष्ट्रीय कार्यक्रम यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत यहंा पर संास्कृतिक आदान-प्रदान करने आये है। समारोह को अरविन्द शर्मा,बी.आर.मेहता ने भी संबोधित किया।
समारोह में संास्कृतिक कार्यक्रम सत्कार का आयोजन किया गया। भारतीय वेशभूषा में समारोह में आयी विदशी युवतियों ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया धोल की पाटी विद्यालय की बालिका ने आकर्षक चरी नृत्य की प्रस्तुति दी तो विदेशी युवा अंचभित रह गये। संास्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत रेखा जैन ने गणपति वंदना से की। लायन्स क्लब एलीट एवं अन्य तीन लायन्स क्लबों की ओर से सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महक भारद्वाज,ईशा,कृति जैन सहित अनेक बालक-बालिकओं ने नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी। अंत में सचिव अभिषेक जैन ने आभार ज्ञापित किया।