उदयपुर। द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा के प्रांगण में आज ’बाल कवि सम्मेलन’ अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन सर्व धर्म मैत्री संघ,रोटरी मेवाड़ की ओर से आयोजित हुआ।
प्रारम्भ में रोटरी क्लब मेवाड़ अध्यक्ष डॉ अरविंदर सिंह सर्व धर्म मैत्री संग के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया, निर्देशक फादर नॉर्बट हरमन ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। रोटरी मेवाड़ के सचिव अभय मलारा ने प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक गण मुश्ताक चंचल, अब्दुल हमीर भारती, एवं जफर मोहम्मद का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। रोटरी मेवाड़ अध्यक्ष डॉ अरविन्दर सिंह ने बताया कि करीब चालीस विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया ओर अपनी सुंदर कविताएँ प्रस्तुत कर श्रोतागणों का मन मोह लिया। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर द यूनिवर्सल स्कूल के रुचिका राठौड़ की कविता ’कहती है नन्हीं सी बाला, मैं कोई अभिशाप नहीं’ एवं द विज़न एकेडमी की मीमांशा परसाई ने जिम्मेदारियों का बोझ परिवार पर पड़ा तो’, द्वितीय स्थान पर स्कोलर एरिना के हर्षवर्धन सिंह पंवार ने ’यज्ञ अनंतरसा धधक रहा था’ तृतीय स्थान पर सेंट मैरिज तितरडी के सिद्धिश्री राणावत एवं सांत्वना पुरस्कार महाराणा मेवाड़ स्कूल के शेहरे बानू अत्तारी तथा संत टेरेसा हिमांशी आमेटा ने प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी फतहपुरा स्कूल की सौम्या भटनागर ने चारों तरफ उजाला पर अंधेरी रात थी, द्वितीय स्थान पर द स्कॉलर एरीना की विदुषी जैन, तृतीय स्थान पर महाराणा मेवाड़ की सौम्या व्यास, द स्कॉलर एरीना की सुनवी अस्थान, सेंट अन्थोनी की भूमि अरोड़ा एवं सांत्वना स्थान पर सैफी स्कूल के मुफ्फदल हाकिम, सेंट अन्थोनी के शुभम सनाढ्य रहे।
बाल कवि सम्मेलन में सीडलिंग, सेंट अन्थोनी, सेंट मैरिज, सेंट पॉल, द विजन, जयदीप स्कूल, शिशु भारती, द स्कॉलर एरीना, महाराणा मेवाड़, सेंट टेरेसा, द यूनिवर्सल, सैफी स्कूल, आदि स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की उप प्राचार्य शमशाद खान के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।