उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय में गुरुवार को विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों ने भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आईआईटी मुंबई की स्पोकन ट्यूटोरियल परियोजना की जानकारी प्राप्त की।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि स्पोकन ट्यूटोरियल में विभिन्न पाठ्यक्रमों के विडियो द्वारा कोई भी विद्यार्थी स्वयं ही सीख सकता है। आई.आई.टी. मुंबई की प्रशिक्षण समन्वयक निधी सोनी ने विभागाध्यक्षों को जानकारी देते हुए बताया कि स्पोकन ट्यूटोरियल ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को बढावा देता है जिन्हें क्रय करने की आवश्यकता नहीं है, ये सभी निशुल्क उपलब्ध हैं, स्पोकन ट्यूटोरियल पर बहुत सारे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को सीखने हेतु विडियो उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. चंद्रेश कुमार छ्तलानी ने सभी का स्वागत करते हुए स्पोकन ट्यूटोरियल की प्रारम्भिक जानकारी दी। धन्यवाद विश्व’विद्यालय के कम्यूहुए टर विभाग के निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली द्वारा दिया गया। सेमीनार में प्रो. जीएम मेहता, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. एस.के. मिश्रा, डॉ. शशि चितौडा, प्रो. मलय पानेरी, प्रो. अनिता शुक्ला, डॉ. मेहजबीन सादडीवाला, डॉ. पारस जैन, डॉ. धीरज प्रकाश जोशी, डॉ. शेलेन्द्र मेहता सहित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।