उदयपुर। भारतीय फिल्म जगत के हरफनमोला कलाकार पार्श्व गायक किशोर कुमार को उनकी 88 वीं जयंती पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक महाराणा कुंभा कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा शुक्रवार को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई।
प्रभारी बालकृष्ण शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि किशोर कुमार केवल गायक मानना नादानी है। वे गायक, अभिनेता, गीतकार, संगीतकार, फिल्म निर्देशक सब थे। दरअसल इस बेहद उर्जावान गायक की सराहना भी इस रूप में होनी चाहिए कि धोती के जमाने में इस शख्स ने अपनी शानदार गायकी से रॉक इन रॉल वाली आधुनिक पीढी का नेतृत्व किया। अध्यक्षता निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने की। इस अवसर पर कुंभा कला केन्द्र के कलाकारो द्वारा उनके द्वारा गाये आने वाला पल जाने वाला है, फुलों के रंग से, कहना है आज तुमसे, फिर सुहानी शाम ठली, नखरे वाली, चंदा जा रे सहित गा कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। हीरालाल चौबीसा प्रिति शर्मा, शालू वर्मा, अरूण सालवी, कौशल बारहठ सहित संगीत प्रेमी उपस्थित थे।