उदयपुर। बोन एवम जॉइंट डे के उपलक्ष्य में शनिवार को जैन सोशल ग्रुप मेवाड़ और उदयपुर ऑर्थोपेडिक सोसायटी के साझे में फतहसागर पर सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में अस्थि, स्वास्थ्य एवं रोड सुरक्षा संबंधी नारे लिखी तख्तियां लिए जेसजी मेवाड़, चिकित्सकों और प्रातः भ्रमण के लिए आने वाले शहरवासियों ने हिस्सा लिया। रैली को एम.बी.चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनय जोशी ने हरी झंडी दिखाई। विशिष्ट अतिथि डॉ. ललित चौधरी, डॉ. सुनील चुघ, डॉ. राजनीन शर्मा एवं डॉ. आनंद गुप्ता थे। रैली का संयोजन हेमंत गोखरू और सी एस बोल्या ने किया।
सोसायटी के डा. बी.एल.कुमार एवम डॉ. अनुराग तलेसरा ने परामर्श दिया कि वाहन धीरे चलाएं, शराब सेवन न करें, ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात न करें, बोन एवम जॉइंट की सुरक्षा के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित आहार करें। जेएसजी के राजकुमार चौधरी और रणवीर सिंह कोठारी ने रविवार को विज्ञान समिति में होने वाले मेगा ऑर्थोपेडिक एवं मल्टी स्पेशियलिटी शिविर में चिकित्सा परामर्श, निशुल्क जांचें और सुविधाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।