उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में छात्र-छात्राओं को अभिरूचि अनुसार विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने एवं विविध लर्निंग क्लब्स के माध्यम से उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से 21 लर्निंग क्लब्स में से पोएट्री क्लब एवं राइटर क्लब की गतिविधियों का शुभारम्भ हुआ।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष विभिन्न लर्निंग क्लब गठित किए जाते है, जिनके माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रूचि अनुसार विभिन्न गतिविधियों में शामिल होते हैं। जिससे उन्हें अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी रूचि अनुसार दो लर्निंग क्लब्स में भाग लेना अनिवार्य है। जिससे उनकी रोजगार-योग्यता में अभिवृद्धि हो। उन्होेंने जानकारी दी कि पेसिफिक द्वारा विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिये आयोजित कि सभी गतिविधियों के परिणामस्वरूप अधिकतम विद्यार्थियों का अच्छी कम्पनियों में सुगमता से प्लेसमेन्ट होने में सफलता मिलती है।
उद्घाटन सत्र में डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपीय ने एम.बी.ए. में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के ‘स्टूडेन्ट डवलपमेन्ट प्रोग्राम’ व उसके अन्तर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न स्टडी सर्कल, लर्निंग क्लब्स, इन्डस्ट्री विजिट एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. सुभाष शर्मा ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़ कर इन गतिविधियों में भाग लें। प्रथम सत्र में नगर की प्रख्यात विशेषज्ञ डा. शिखा बहल ने पब्लिक स्पीकिंग पर कार्यशाला संचालित की जो विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त लाभकारी रही। लर्निंग क्लब्स संयोजक हिना पुरोहित ने जानकारी दी कि जल्द ही इस सत्र के लिए 21 हॉबी क्लब्स अपनी-अपनी गतिविधियों की घोषणा की जायेगी। ये क्लब हैं डांस, म्युजिक, फोटोग्राफी, एडवेन्चर, डिस्कशन, इन्टरप्रेंनुरियल, पेंटिंग, वोकल-क्विज, न्यूज, पोएट्री, डिजिटल, इको-सेन्सीटिविटी, क्रिएटिविटी, डिक्लेमेशन, सर्वे, सोशल कॉज, बुक रीडर्स, राइटर, कुकिंग, ड्रामा क्लब स्पोर्टस एवं पब्लिक स्पीकिंग आदि। इसमें से पोएट्री क्लब, स्टोरी क्लब, एवं निबंध क्लब का शुभारम्भ आज किया गया।
इन क्लबों द्वारा ‘कविता प्रतियोगिता’, कहानी प्रतियोगिता एवं ‘निबंध प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कविता प्रतियोगिता में काजोल त्रिवेदी ‘प्रथम’, नीरज गुप्ता ‘द्वितीय’, निबंध प्रतियोगिता में स्नेहा मजूमदार विजेता व कहानी प्रतियोगिता में अस्मिता झाला विजेता रहे। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक थे रमेश मोदी, डा. प्रियंका कालरा व अर्चना सिंह। कार्यक्रम का संचालन छात्राओं दिव्यांशी वाजपेयी व सृष्टि त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर सभी क्लब को-ऑर्डिनेटर्स को बैज भी प्रदान किए गए।