उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट की ओर से आज थूर गांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में जहंा जरूरत के मुताबिक फर्नीचर प्रदान किया गया,वहीं विद्यालय में बच्चों स्कूल ड्रेस,जूते वितरण के साथ ही बच्चों को विन्स प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छता के गुर बतायें गये। समारोह के मुख्य अतिथि निर्वतमान प्रान्तपाल रमेश चौधरी थे।
चौधरी ने रोटरी टीच कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने साक्षरता मिशन और विन्स प्रोजेक्ट के बारे में बताया। चौधरी ने बताया कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए भोजन से पहले हाथ धोने से और शौचालयों के इस्तेमाल के बाद रोगों के संचरण को रोका जा सकता है। प्रधानाध्यापक दीपक गौर ने स्कूल में रोटरी एलीट के निरंतर योगदान समझाया। आशीष चौरडिया और आरसीसी समन्वयक जगदीश पूर्बिया ने विद्यालय में वॉश इन स्कूल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों के लिए उचित धोने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। क्लब अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने बताया कि 58 जरूरतमंद छात्रों को स्कूल ड्रेस एवं स्कूल शूज हिमांशु रूची जैन, अंकित जैन, अक्षय द्वारा प्रदान किये गये। अनीता जैन और अतिथि अजय सोनी, अजय लोढ़ा, साधना तलेसरा, पूनम लोढ़ा ने कक्षा 1 से 3 के सभी छात्रों के लिए क्लासरूम फर्नीचर प्रदान किया। इस अवसर पर रवि धाबाई, मनीष गलुंडिया, आशीष प्रियंका चोरडिया, आरके सिंह, अक्षय जैन, अजय लोढ़ा, पूनम लोढ़ा, हितेश भंडारी, साधना तलेसरा, रमेश मोदी, अंकित जैन, हिमांशु जैन सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।