सेंट अन्थोनी स्कूल में अन्तर विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता
उदयपुर। रोटरी मेवाड़ ओर सर्व धर्म मैत्री संघ के सयुंक्त तत्ववाधान में आज गोवर्धन विलास स्थित सेंट एन्थोनी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक नरेंद्र सिंह कलार्थी, डॉ छगन पटेल और दिनेश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय के निदेशक एलबिन डिसूजा ने उपरना ओढ़ाकर अथितियों का स्वागत किया।
मैत्री संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया देश भक्ति प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग के करीब पचास विद्यालयों के बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। जूनियर वर्ग में सेंट एन्थोनी गोवर्धन विलास की गीतिका सिंह प्रथम, सेंट अन्थोनी हिरणमगरी के श्लोक जोशी द्वितीय, द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा, के उजैर खान, महाराणा मेवाड स्कूल की नेहा इंगले़, सेंट मेरिज तितरडी की वंशिका राजानी तृतीय रही। सांत्वना पुरस्कार सैफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अब्देअली जुकर, शिशु निकेतन के भावेश गुर्जर, सीडलिंग स्कूल की आँचल चौहान, सेंट पॉल स्कूल के ओशी सेठ को मिले।
सीनियर वर्ग में सेंट एथोनी की खुशी मलासिया प्रथम, गोवर्धन विलास, महाराणा मेवाड़ के संजमा खानम द्वितीय, सीडलिंग स्कूल के मोहम्मद हयात, महिला मंडल के मुस्कान बानो तृतीय, सेंट मेरिज तितरडी के प्रियल हरकावत, सेन्ट मेरिज फतेहपुरा पलक पटेल विजयी रहे। सांत्वना पुरस्कार द स्कॉलर्स एरीना की आंचल सोनी, सैफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की उमे कुलसुम, सीडलिंग स्कूल की वैष्णवी मेहता, सेन्ट अन्थोनी के शुभम् सनाढ्य, द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा की छवि चित्रोल को मिले। सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
मैत्री संघ निदेशक फादर नॉर्बेर्ट हरमन, महिला मैत्री संघ अध्यक्ष प्रमिला फर्नाडीज, प्रतिभा द्विवेदी महिला मंडल स्कूल, रेणुका शर्मा, महाराणा मेवाड़, रविशा खान सीडलिंग स्कूल, खुशी नागदा जयदीप स्कूल, इंदु नागदा रियान इंटरनेशनल, तसनीम कपडावाला सैफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्नेहलता चौहान सेंट एन्थोनी, चेतना चांवरिया शिशु निकेतन, नेहा सोनी द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कृष्णा दवे सेंट मेरिज फतेहपुरा, विजेंद्र देवड़ा सेंट मेरिज तितरडी, गजेन्द्र लालावत द स्कॉलर्स एरीना, गरिमा जैन द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आर्ट अध्यापकों की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसी कड़ी में अगली प्रतियोगिता शनिवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट ग्रिगोरियस में प्रातः नो बजे आयोजित होगी। रोटरी मेवाड़ के सचिव अभय मलारा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद सेंट अन्थोनी के प्राचार्य विलियम डिसूजा ने ज्ञापित किया।