उदयपुर। टू व्हीलर्स एवं छोटेे कॉमर्शियल वाहन निर्माता कम्पनी पियाजिओ ने बाजार में उतारंद गये कॉमर्शियल व्हीकल पोर्टर को लांच करते हुए पोर्टर 700 की नयी श्रृंखला अधिकृत डीलर सचिन मोर्टस के शोरूम के जरिये बाजार में उतारी है।
समारोह में यूनियन बैंक के रिजनल हेड आलोक, केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक, वित्तिय प्रबंधक ने वाहन की चाबियां ग्राहक को सौंप कर इसकी विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर कार्यकारी उपाध्यक्ष हरदीप गोईन्दी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये ग्राहकों को संदेश दिया।
सचिन मोटर्स के निदेशक सुभाष सिंघवी ने बताया कि पियाजिओं ने कम्पनी ने लम्बी ईंधन क्षमता के साथ कठिन परिस्थितियों में अधिक भार ढोने की क्षमता के साथ बनाये गये है। पोर्टर 700 पियाजियो को 0.7 टन रेंज का सबसे बेहतरीन परफोरमेंस देने वाला वाहन बन गया है। इसमें 652 सीसी बीएस, इंजन, 15 एचपी पावर, 40 एनएम टार्क दिया गया है। यह वाहन 700 किलो तक भार ढो सकता है।
निदेशिका दर्शना सिंघवी ने बताया कि 5 रंगों में उपलब्ध इस कार्गो वर्ग में 5 प्लस 1 गियर बॉक्स दिये गये है। 80 हजार किमी. की वारन्टी दी गई है। समारोह में चन्द्रभान गुप्ता, शरीफ ग्राहक सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।