उदयपुर। भुवाणा रोड़ स्थित देवेन्द्र धाम में संचालित जैनाचार्य देवेन्द्र नर्सरी स्कूल में आज नन्हें-नन्हें बच्चों ने राधा-कृष्ण, ग्वाला, गोपियों के नाना रूप धर कर जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। समारोह में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज एवं जन्माष्टमी पर्व के महत्व के बारें में बच्चों को बताया। अध्यापिका मोनिका लोढ़ा व मनीषा रावल ने कृष्ण भगवान की झाकी बना कर उनकी विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन किया। अध्यापिका अंजू गोखरू व रंजना मेहता ने जयहिन्द के नारें लगवाकर बच्चों को तिरंगे वितरीत किये। राधा-कृष्ण बने बच्चें में प्रथम तीन स्थानों पर रहे हर्षिल, आशीष, वैभवी विहान, चाहत, अरबाज को पुरूस्कृत किया गया।