महाकालेश्वर में राष्ट्रीय पर्व एवं जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा
उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर महाकालेश्वर मुख्य मंदिर द्वार पर प्रातः 10 बजे दिव्यांग बच्चों के संग राष्ट्रीय ध्वज बैण्डबाजों व राष्ट्रगान के साथ फहराया जाएगा।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि जन्माष्टमी एवं 15 अगस्त एक ही दिन होने के मौके पर मंदिर परिसर में महाकालेश्वर के मुख्य प्रांगण पर आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर एवं लड्डूगोपाल को रजत पालकी में बिराज मान होंगे। कार्यक्रम के संबंध में प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया की अध्यक्षता में बैठक महाकालेश्वर कार्यालय में आयोजित कर कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई। बैठक में रमाकान्त अजारिया, विनोद शर्मा, दीक्षा भार्गव, महिपाल शर्मा, गोपाल लोहार, पुरूषोत्तम जीनगर, शंकर कुमावत, सुरेन्द्र मेहता, ललित जैन, कमल वसीटा आदि मौजूद थे। आज महाकालेश्वर को हरिओम सत्संग मण्डल की ओर से भगवान आशुतोष को छप्पन भोग धराया गया तथा भोले नाथ को खाखरे के पत्तों में भोजन कराया गया। यह जानकारी हरिओम सत्संग मण्डल की अध्यक्षा आभा आमेटा ने दी।