शहर की ब्यूटीशियंस ने भी की शिरकत
उदयपुर। आधुनिक जीवन शैली और प्रदूषण के कारण अपनी खोती जा रही सुंदरता को बरकरार रखने के लिए गुरुवार को शहर की महिलाओं के लिए झूलेलाल भवन में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
अहमदाबाद की नंदिनी हर्बल की ओर से आयोजित सेमिनार में आम महिलाओं के अतिरिक्त शहर की ब्यूटीशियंस ने भी शिरकत की। इसमें आंखों के नीचे काले धब्बे, झुर्रियां, स्किन ट्रीटमेंट के बारे में विशेष जानकारी दी गयी।
उदयपुर स्थित कंपनी के गौरव ने बताया कि सेमिनार में कंपनी के हेड टेक्नीशियन डॉ. मनोज दास, हेड मेकअप टेक्नीशियन रूषभ शाह, महाप्रबंधक हितेश लिम्बानी आदि ने महिलाओं को जानकारी दी। इसमें पुदीना, त्रिफला, हल्दी, दुल्हन फेशियल, डायमंड किट, डिटेन ट्रीटमेंट, गोल्ड रेडियन्स, मसाज थेरैपी का लाइव डेमो आदि प्रमुख रहे।
गौरव ने बताया कि सेमिनार में शहर के करीब 150 से अधिक पार्लर्स की ब्यूटीशियंस ने भी भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। शहरमें इस चौथे सेमिनार के अलावा अब तक देश भर में एक हजार से अधिक सेमिनार किये जा चुके हैं।