पायोनियर पब्लिक स्कूल का अभिनव प्रयास
उदयपुर। नन्हें-नन्हें हाथो में जब चिकनी मिट्टी आयी तो इकोफ्रेन्डली गणेजी की प्रतिमाएं बनती चली गयी। करीब 3 घंटे में देबारी स्थित पायोनियर पब्लिक स्कूल के 100 से अधिक बच्चों ने बोहरा गणेशजी मन्दिर परिसर में 600 से अधिक गणेशजी की 4 से 6 इंच तक की मूर्तियां बनाकर आमजन को न केवल निःशुल्क प्रदान की वरन् युवतियों को गणेशजी की मूर्तियां बनाना भी निःशुल्क सिखा दिया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गणपति विसर्जन के दौरान प्रदुषित होती झीलों को जल प्रदुषण से रोकने के लिये पायोनियर पब्लिक स्कूल ने शहर में एक अभिनव प्रयास करते हुए इको फ्रेन्डली गणेशजी की छोटी-छोटी मूर्तियां बनाकर आमजन को झीलों को प्रदुषण से बचाने का एक सकारात्मक संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक प्रतीक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अनेक महिलाओं एवं युवतियों ने हाथों हाथ मूर्तिंयंा बनाना सीखा एवं उन्होेंने शहर की झीलों को पुदषित होने से बचाने का संकल्प लिया। करीब 100 से अधिक महिलाओं ने मूर्तियंा बनाना सीखा एवं अपनी बनायी हुई मूर्तियों को साथ ले जाने लगी तो उनके चेहरे पर हिम्मत एवं संकल्प के भाव दिखायी दिये।