शिल्पग्राम में दो दिवसीय ‘‘मल्हार’’ आज से
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य समारोह ‘‘मल्हार’’ का आयोजन शुक्रवार से होगा। समारोह के पहले दिन नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा ‘‘क्लासिकल फ्यूज़न’’ में गायन व वादन का अनूठा मिश्रण पेश किया जायेगा वहीं नृत्य नाटिका ’’कृष्ण गंगा’’ की कत्थक शैली में प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्रीय कलाओं को लोगों के मध्य ले जाने तथा इन कलाओं से नूतन पीढ़ी को परिचित करवाने के उद्देश्य से केन्द्र द्वारा हर वर्ष मल्हार का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 25 अगस्त व शनिवार 26 अगस्त को होने वाले इस आयोजन के पहले दिन शनिवार शाम 7.00 बजे नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा ‘‘क्लासिकल फ्यूज़न’’ पेश किया जायेगा। जिसमें गायन और वादन का अनूठे और कलात्मक संगम को सुनने और देखने का अवसर मिल सकेगा। इसके बाद नई दिल्ली की भरतनाट्यम गुरू कनक सुधाकर के निर्देशन में उनके साथियों द्वारा भरतनाट्यम शैली में रचित नृत्य नाटिका ‘‘कृष्ण गंगा’’ का प्रदर्शन किया जायेगा।
आयोजन के दूसरे दिन 26 अगस्त को नई दिल्ली की मीता पंडित द्वारा शास्त्रीय गायन पेश किया जायेगा तथा बादमें नई दिल्ली की प्रसिद्ध नृत्यांगना गोरी दिवाकर व साथियों द्वारा कत्थक की प्रस्तुति दी जायेगी। केन्द्र निदेशक श्री ख़ान ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में कला प्रेमियों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।