उदयपुर। गणेश चतुर्थी पर पेसिफ़िक विज्ञान कॉलेज के विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया। प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शुरूआत प्राचार्य शिव सिंह दुलावत ने दीप प्रज्लवन कर के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। अधिष्ठाता सुरेश आमेटा ने बताया कि चीन की मूर्तियों में घातक रंग और पदार्थ पाए जाते हैं जो हमारे जलस्त्रोतों प्रदूषित करते हैं। कार्यक्रम की रूप रेखा डॉ पारस टाक, डॉ. गुंजन और डॉ. सुरभि बेंजामिन ने बनाई। व्यीस्था रेखा लाहोटी , डॉ. गरिमा सक्सेकना, डॉ. दीप्ति सोनी एवं डॉ. नीतू अग्रवाल ने संभाली। जज की भूमिका में डॉ. नीतू शोरगर, डॉ. अभिषेक सक्सेना एवं डॉ. रेखा मेहता ने निभाई। इस इको फ्रेंडली गणेश प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान पर बीएससी तृतीय वर्ष के सुमन चौहान एंड अनिल मेघवाल रहे इसी प्रकार द्रितीय स्थान पर प्रिया यादव , रश्मि जैसवाल समूह और सुनील चौधरी रहे। अंत में तृतीय स्थान पर गजेंद्र एवं पुरषोतम एमएससी केमिस्ट्री प्रथम सेमस्टर के विद्यार्थी रहे। कार्यक्रम मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एनएल शर्मा उपस्थित रहे। इस इको फ्रेंडली गणेश को मिटटी से बनाया गया और किसी प्रकार के रंग और प्रदार्थ को उपयोग नहीं किया गया। विद्यार्थियों में इसके प्रति जागरूकता जगी और इन प्रतिमाओं को घर ले गए तथा इनका विसर्जन गमलों में किया जायेगा।