उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की इकाई कायड़ माइन को वर्ष 2017 में ऊर्जा एवं पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोल्ड केटेगरी में ग्लोबल सस्टेनबिलिटी अवार्ड-2017 से सम्मानित किया है। यह सम्मान आठवें वर्ल्ड रिन्वयूबल एनर्जी टेक्नोलॉजी कांग्रेस एण्ड एक्सपो-2017 द्वारा कन्वेषन सेन्टर-एनडीसीसी, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया।
यह पुरस्कार भारत सरकार के रिन्वयूबल एनर्जी, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की एनर्जी एण्ड एन्वायरमेंट फाउण्डेषन की ज्यूरी द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के बीएस राठौड़, यूनिट हेड-कायड़ माइन को प्रदान किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि सस्टेनबिलिटी अवार्ड की प्रमाणिकता हिन्दुस्तान जिंक के पर्यावरण, सुरक्षा, सामाजिक विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षे़त्र में निरन्तर प्रयासों को प्रमाणित करता है।