उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय विशेष ओरियटेन्शन कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में डेन्टल विद्यार्थियों ने विभिन्न सत्रों में प्रबन्धन के गुर सीखे।
फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बतलाया कि मैनेजमेन्ट द्वारा डेन्टल कॉलेज के डॉक्टर्स को प्रबन्धन की विशिष्टताओं से अवगत कराने व उनमें अपने व्यवसाय में समर्पण की भावना करने एवं उनमें अपने व्यवसाय में पूर्ण आत्मविश्वास, स्वतंत्रता, पारदर्शिता एवं श्रेष्ठता विकसित करने के उद्देश्य से हर वर्ष इस कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस 4 दिवसीय कार्यशाला में 67 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस ओरियन्टेशन कार्यक्रम को इस प्रकार बनाया गया है। जिससे प्रतिभागी अपने क्षेत्र में प्रबन्धन संबंधी व्यापक परिदृष्य को समझ कर, स्वावलम्बी बनें एवं व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं को सफलतापूर्वक स्थापित कर सकें। इस ओरियटेन्शन कार्यक्रम में ‘इनहैन्सिंग इन्टर पर्सनल बिहेवियर’, ‘मैनेजिंग सेल्फ’, ‘बी द बेस्ट, लीडरशिप व डिसीजन मैकिंग स्किल्स, ‘आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग’, मैनेजमेन्ट गेम्स, कोलाज मैकिंग ऑन वर्ल्ड 2030 इत्यादि के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।
कार्यक्रम संयोजक डा. सुभाष शर्मा ने जानकारी दी कि ओरियन्टेशन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर अनेक सत्रों का आयोजन हुआ। जिनमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रो. हरविन्दर सोनी, शिखा बहल, डा. शिवोहम सिंह, डा. पुष्पकान्त शाकद्विपी, डा. दिपिन माथुर, डा. निधी नलवाया, हिना पुरोहित, डा. कुलविन्दर कौर एवं आशीष आद्योलिया ने प्रतिभागियों को उन विषयों की बारीकियों के बारे में बताते हुये उनकी छुपी प्रतिभाओं को उभारा। समापन पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य डा. बी.डी. राय व फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट डीन प्रो. महिमा बिड़ला की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित समारोह में हुआ। समापन सत्र में पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के इन्टर्न कोओरडिनेटर डा. हेमन्त माथुर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।