फोर्टी उदयपुर की ओर से सेमिनार
उदयपुर। अफ्रीका के 55 में से 30 देश ऐसे हैं जो उद्योग के लिए श्रेष्ठ हैं। वहां उद्योगों के लिए प्रचुर मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं। यह जानकारी हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित द इन्सटिट्यूट ऑफ इन्जिनीयर्स में फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार अवसर विषयक सेमिनार में जयपुर के विशेषज्ञ मुख्य वक्ता श्री अजय गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में एचएसएन कोड जोड़ना एक संकेत हैं कि सरकार भी चाहती हैं कि भारतीय कम्पनियां अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ाएं। राजस्थान व्यापार व उद्योग में निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं। उनका मानना हैं कि उदयपुर व जोधपुर में जयपुर से भी ज्यादा उद्योग के विस्तार कि संभावनाएं हैं।
उन्होंने बताया कि अफ्रीका को लेकर सभी के मन में कई भ्रांतिया हैं जैसे वहां के लोग बहुत काले हैं क्योंकि वहां का तापमान अति उच्च हैं, अपराध बहुत हैं, भाषा व संचार की समस्याएं हैं आदि लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। वहां का तापमान सामान्य हैं। कुछ देशों को छोड़कर अधिकतम देशो में बिल्कुल अपराध नहीं हैं सुरक्षा की अच्छी व्यवस्थाएं हैं। वहां अधिकतर लोगों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हैं जिससे वार्तालाप में कठिनाई नहीं आती।
उन्होंने अफ्रीका के सभी भागों और उनमें तनजानिया, केन्या, रवाण्डा, युगाण्डा आदि के साथ इनके साथ भारत के व्यापार संबंध, आकार व संरचना की जानकारी दी। फूड प्रोसेसिंग एण्ड वेल्यु एडिशन, सोलर प्रोडक्ट, रिटेल, इनपुट सपलाई क्षेत्रो में उच्च संभावनाएं हैं।
बॉटम आफ द पिरामिड की अवधारणा समझाते हुए उन्होंने बताया कि अफ्रीका की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा निम्न आय वर्ग में आता है। उनके लिए उपभोग उत्पादों के उत्पादन व व्यापार में दिर्घकालीन व्यापार अवसर हैं। सत्र के अन्त में उन्होंने प्रतिभागीयों कि जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया।
सेमिनार की अध्यक्षता मेवाड़ हाई टेक के प्रबन्ध निदेशक सीएस राठौड़ ने की। दूसरे सत्र में सीए गौरव व्यास ने फाइलिंग अण्डर जीएसटी विषय पर विभिन्न रिटर्न की अन्तिम तिथि व इन सभी फार्मस में आवश्यक जानकारी दी। उत्पाद को पहचानने के लिए एचएसएन कोड के महत्व को समझाया। उन्होने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उतर देते हुए कहा कि यह असमंजस समय के साथ दूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उत्पादों पर टेक्स दरों को रिव्यू करने की बात भी कही गई हैं।
संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने फोर्टी के बारे में जानकारी दी। संयोजक सीपी शर्मा ने बताया कि संचालन सह संयोजक हिमांशु पानेरी ने किया। फोर्टी कोषाध्यक्ष निशांत शर्मा, अतिरिक्त महासचिव पलाश वैश्य, सदस्य अरविन्द अग्रवाल, राजेश शर्मा, मुकेश सुथार, अरूण अग्रवाल आदि ने अतिथियो का स्वागत किया। अन्त में फोर्टी महासचिव शरद आचार्य ने अतिथियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई यह जानकारी कई व्यवसायियो को आगे बढ़ने में सहायक होगी।