प्रधानमंत्री यात्रा : साफा बांधने से टीशर्ट के विमोचन तक तैयारियां
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर पहुंचेंगी वहीं राज्यरपाल कल्याखणसिंह शाम 4 बजे डबोक हवाई अड्डे से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। दोनों यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगलवार को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सोमवार एक बजे सीधे खेलगांव पहुंचेंगी। वे रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगी। राजे मंगलवार दोपहर सवा बजे खेलगांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शरीक होंगी। वे शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। राज्यपाल मंगलवार को 12.10 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। इसके पश्चात वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ विभिन्न कार्यक्रम में शरीक होंगे। राज्यपाल सिंह इसी दिन अपराह्न 3.40 बजे डबोक हवाई अड्डे पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लिए विदा करने के पश्चात सायं 4.15 बजे स्टेट प्लेन से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
भाजपा जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया के निर्देश पर 5000 साफे पहन कर सभा में आएंगे। मोर्चा कार्यकर्ताओं को पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में तैयार किये गये दुरंगी केसरिया व हरे रंग के साफे को बांधने का प्रशिक्षण जय प्रकाश सेन व उनकी टीम के द्वारा दिया।
भाजयुमो शहर जिला के टीशर्ट का विमोचन : भाजयुमो शहर जिला महामंत्री गोपाल जोशी ने बताया कि मोर्चा भगवा कलर की टीशर्ट में आमसभा में भाग लेगा। मोर्चा द्वारा केसरिया कलर के टीशर्ट बनवाए गए हैं जिन्हें पहनकर करीब 8 हजार कार्यकर्ता आम सभा में भाग लेंगे। युवा मोर्चा के टी-शर्ट का विमोचन रविवार को पार्टी कार्यालय पर गृहमंत्री एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, चित्तोड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने किया।