उदयपुर। नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान द्वारा महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित 71वें गणेशोत्सव में हास्य नाटक “सोल्यूशन एक्स का प्रभावी मंचन किया गया। संयोजक योगिता सिसोदिया ने बताया कि नाटक क्रिएटिव ड्रामा के विदयार्थियों द्वारा तैयार किया गया जिसका निर्देशन युवा नाट्य निर्देशिका नेहा पुरोहित ने किया।
नाटक की खास बात यह रही कि युवा निर्देशिका की पहली ही नाट्य प्रस्तुति में अपने दो नाट्य निर्देशकों और गुरुओं ने मंच पर एक साथ अभिनय किया जिसमें से एक नाट्यांश सोसाइटी के सचिव अमित श्रीमाली एवं दुसरे गुरु वड़ोदरा की रंगदैवत नाट्य संस्था के निदेशक प्रथम पंडित हैं। दोनों अपने क्षेत्र में खासा अनुभव रखते हैं ।
निर्देशिका ने बताया कि नाटक सोल्यूशन एक्स के मंचन के लिए नाटक में भवाई नृत्य को भी सम्मिलित किया गया जिससे की नाटक का आनंद और स्तर दोनों में विस्तार हुआ । भवाई नृत्य की लेखन, गायन एवं प्रशिक्षण श्री प्रमथ पंडित (वड़ोदरा) द्वारा किया गई ।
नाटक के बारे में निर्देशिका ने बताया कि नाटक साठ के दशक का होने के बावजूद आज के परिपेक्ष्य में सार्थक साबित होता है । नाटक की कहानी एक ऐसे सोल्यूशन के आसपास घूमती है जो इंसान को जवान बना देता है , यह नाटक मनुष्य के असंभव कार्य को करने के पागलपन को दर्शाता है एवं उससे होने वाले गडबडझाले को हास्यप्रद तरीके से दिखाता है ।
नाटक का लेखन बादल सरकार जी का है । कलाकारों में प्रमथ पंडित ,मनीषा शर्मा , लावण्या शर्मा, अमित श्रीमाली, पलक कायथ, हार्दिक नागदा, यश धाभाई, अशफाक नूर खान, इन्दर सिंह, आयुषी कोठारी, राघव गुर्जरगौड़, मुकुल औदिच्य, धर्मेन्द्र जोशी, परीक्षित सिंह सोलंकी ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी । संगीत हेमंत आमेटा एवं मनीष आड़ीवाल द्वारा संयोजित किया गया । मंच पार्श्व में मो. रिजवान, अब्दुल मुबीन खान ,योगिता सिसोदिया, आयुष माहेश्वरी, वल्लभ शर्मा रहे एवं मंच प्रबंधन श्री संजय क्षीरसागर (महाराष्ट्र समाज ) का रहा ।
नाटक के अंत में महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष श्री सतीश सायखेडकर ने सभी कलाकारों की तारीफ करते हुए सभी कलाकारों को एवं नाट्यांश नाट्य संस्था का आभार व्यक्त किया एवं सफल भविष्य की शुभकामनायें दी।