उदयपुर। पेसिफिक विवि के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी तथा एथिकल हैकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने कार्यशाला के पहले दिन वर्तमान में साइबर सुरक्षा की जरूरतों के बारे में जानकारी दी तथा छात्रों को साइबर सुरक्षा पर आधारित विभिन्न तकनीकों को सीखने के लिए प्रेरित किया| अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यशाला के सफल होने की कामना की| कार्यशाला के मुख्य ट्रेनर साइबर एवं हैकिंग विशेषज्ञ मनीष सोलंकी थे| मनीष तथा उनकी टीम ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर अटैक, वेबसाइट तथा मोबाइल हैकिंग इत्यादि की प्रायोगिक जानकारी दी तथा इनसे बचने के तरीके सिखाये| कंप्यूटर साइंस विभाग प्रमुख गौरव आमेटा ने बताया कि कार्यशाला पूर्णतया प्रायोगिक थी| विशेषज्ञों द्वारा बताई गई सभी तकनीकों का प्रायोगिक निष्पादन विद्यार्थियों ने स्वयं करके देखा| कार्यशाला में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले 40 विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों ने भाग लिया| कार्यशाला के पश्चात् छात्र साइबर सिक्योरिटी पर आधारित प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेंगे| कार्यशाला का संचालन फैकल्टी मेंबर रुचिका जैन द्वारा किया गया