उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के तत्वाधान में सिविल संकाय के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बेंगलुरु स्थित स्कैफी एजुकेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड संस्था के सहयोग से हुई कार्यशाला का विषय “बिल्डिंग इनफार्मेशन मॉडलिंग” रखा गया, जिसमे मुख्य वक्ता तथा ट्रेनर मोहम्मद अहमहदुल्लाह ठाकुरिया थे। कार्यशाला के आरंभ में संस्था निदेशक श्री पीयूष जवेरिया ने छात्रों को विषयवस्तु से अवगत कराते हुए सिविल संकाय में इसकी महत्ता को समझाया। दो दिन तक चली इस कार्यशाला में छात्रों को बीआईएम तकनीक की सिविल संकाय में उपयोगिता के बारे में बताया गया। छात्रों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से भवन निर्माण के सभी कार्यो के मॉडल्स बनाना, भवन की इंटीरियर डेकोरेशन तथा त्रिविमीय संरचना के मॉडल बनाने के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला का सफल संचालन प्रधुमन दशोरा द्वारा किया गया।