उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ इंजिनियरिंग के इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने विभाग के शिक्षक सहित एमएचआरडी द्वारा आयोजित ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ अकेडमिक नेटवर्क (जीआईएएन) के तहत एमएनआईटी जयपुर में संपादित पांच दिवसीय कार्यशाला रिसर्च चैलेंजेस इन वायरलेस टैक्नो्लोजी फॉर 5 जी में भाग लिया।
संस्था निदेशक पीयुष जवेरिया ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न सुचनाओं और संदेशों को द्रुतगामी गति से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने व प्राप्त करने के दौरान आने वाली विभिन्न आवश्यकताओं तथा विशेष रूप से 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस स्पीड को प्राप्त करने हेतु 5 जी तकनीक की विशेषताओं और आवश्यकताओं से अवगत कराना था। कार्यशाला में मुख्य वक्ता एलूबेल लेब फ्रांस से रिटायर निदेशक डॉ. विनोद कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. वी. सिन्हा एवं डॉ. विजय जनयानि ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभी विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।