उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के तत्वावधान में क्रॉस कन्ट्री रेस आयोजन हुआ। पुरूष वर्ग के लिए 12.5 किमी. तथा महिला वर्ग के लिए 5 किमी. दौड प्रतियोगिता हुई।
इसमें पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विविध कॉलेजो के 50 छात्र तथा 5 छात्राओ ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। क्रॉस कन्ट्री रेस का आयोजन महाराणा प्रताप खेलगांव मे किया गया। खेल का उद्घाटन पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के डायरेक्टर द्वारा किया गया। महिला वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पर पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन की ललिता व्यास 22 मिनट 4 सैकण्ड में जीत हासिल की। द्वितीय स्थान पर पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन कि प्रियंका कुमारी 26 मिनट 44 सैकण्ड में जीत हासिल की। पुरूष वर्ग दौड़ पर प्रथम स्थान पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र भरत कुमार 47 मिनट 35 सैकण्ड में जीत हासिल की, द्वितीय स्थान पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र पवन कुमार 48 मिनट 09 सैकण्ड मे जीत हासिल की। मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी अमृत कल्याणी व अतिथि डॉ. दीपेन्द्र सिंह (सेक्रेटी ऑफ स्पोट्स बोर्ड) सेक्रेट्री स्पोर्टस बोर्ड पेसिफिक विश्वविद्यालय डॉ. जोगेन्द्र सिंह, डायरेक्टर पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन एण्ड टीचर एजुकेशन के खेल शंकर व्यास भी मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता छात्र छात्राओ को मंच पर पुरूस्कार वितरीत कर सम्मानित किया। पुरूष वर्ग में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र भरत कुमार व महिला वर्ग में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन की ललिता व्यास को क्रॉस कन्ट्री रेस में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। अमृत कल्याणी ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी तथा पेसिफिक यूनिवरसिटी को सभी प्रकार की खेल सुविधाए सुनिश्चित करने का विश्वास दिलाया। दीपेन्द्र सिंह ने छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेलशंकर व्यास ने विद्यार्थियों को अपनी लगन और मेहनत से खेल के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने की दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डॉ. जोगेन्द्र सिंह ने छात्रों को भविष्य में भी खेलकूद की विविध प्रतियागिता कराये जाने का विश्वास दिलाया। इस प्रतियोगिता में आए हुए सभी स्पोर्ट्स ऑफिसर व अमृत कल्याणी व डॉ. दीपेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समापन पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के नीरज श्रीमाली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।