उदयपुर। नारीत्व संस्थान की ओर से गाँव अंबेरी में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में 30 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गयी।
संस्थान की निदेशिका ज्योति चैहान ने बताया कि सही समय पर स्क्रीनिंग एवं जांच द्वारा स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर का पता चलने पर कैंसर का शत-प्रतिशत इलाज संभव है जबकि भारत में 60 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं को तीसरी एवं चौथी स्टेज में कैंसर का पता चलता है जिससे उनका उपचार व बचाव मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि स्वंय स्तन परीक्षण द्वारा बिना किसी खर्च के घर पर ही अपनी जाँच कर स्तन कैंसर के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है एवं इससे बचा जा सकता है। इस हेतु स्वंय स्तन परीक्षण की ट्रेनिंग भी दी गई। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर मोहन डाँगी, फील्ड को-ऑर्डिनेटर सोना डांगी एवं सीता डांगी उपस्थित थे।