मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग शिविर
उदयपुर। पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरों साइन्सेस की ओर से लकवा,मस्तिष्क एवं स्पाइन रोगियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सा षिविर के पहलें ही दिन लगभग 217 रोगियों ने अपनी जॉच कराई।
पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि 16 सितम्बर तक चलने वाले इस चिकित्सा शिविर में पीसीएनएस के इंटरवेंषनल न्यूरोंलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. नरेन्द्रमल, डॉ. पंकज गॉधी, डॉ. विनीत बांगा एवं डॉ. विकास सिंह मस्तिष्क एवं रीढ की हड्डी से सम्बन्धित सभी बीमारीयों सहित लकवा, माइग्रेन, मिर्गी, चक्कर आना, सिरदर्द, कमर दर्द सिर की चोट, हाथ पैरों में झनझनाहट, ब्रेन ट्यूमर, स्लिप डिस्क एवं सिर में पानी भरना जैसी बीमारियों के मरीजों को परामर्श देंगे।
शिविर के दौरान मरीजों को मस्तिष्क की ऐन्जियोंग्राफी पर 50 फीसदी की छूट के साथ ही एमआरआई, सीटी स्कैन, ईएमजी, ईईजी, ऐन्जियोंप्लास्टी, कॉयलिग, क्लिपिंग, ब्लड की समस्त जांचें एवं रीढ़ तथा स्पाइन के सभी ऑपरेशन पर 10 फीसदी छूट दी जाएगी। गौरतलब है कि पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरों साइन्सेस में राजस्थान की प्रथम बाइप्लेन कैथलैब शुरू की गई है।