उदयपुर। पेसिफिक बिजनेस स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय आरटीयू अन्तरमहाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन समारोह में डीन प्रो. महिमा बिरला ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रो. बिरला ने कहा कि शतरंज के खेल से हमें यह सीखना चाहिए कि कैसे जीवन में हर वक्त बदलती परिस्थितियों में हमें अपनी रणनीति बनाकर विजयी होने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी और कहा कि इन प्रतियोगिताओं से हमारे अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं विजय के लिए सर्वाधिक प्रयत्न करने की भावना विकसित होती है। समारोह में कोटा से पधारे आरटीयू खेल अधिकारी एम.एम. अन्सारी, भीलवाड़ा से पधारे आर.टी.यू. पर्यवेक्षक तान सिंह चौधरी व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा टूर्नामेन्ट रेफरी प्रवीण कुमार कोठारी भी उपस्थित थे।
आयोजन सचिव चन्द्रेश सोनी ने जानकारी दी कि तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में अनेक स्थानों से आई 10 टीमों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जे.आई.ई.टी., जोधपुर टीम प्रतियोगिता में विजेता टीम में सुसुमित व्यास, विकास व्यास, नीलकमल, नरेश नांगल, अक्षय लिम्बा तथा एम.आई.टी.एस., पाली के घनश्याम आगरिया, सत्यनारायण, रविन्द्र प्रताप सिंह, राहुल राठौड़, प्रभु नारायण द्वितीय स्थान पर रहे। एकल खिताब पुरूष वर्ग में जोधपुर के सुमित व्यास, विकास व्यास जोधपुर, शशांक जयपुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। महिला वर्ग में पतंजलि जयपुर तथा प्रियंका सोनी, गिट्स उदयपुर, सलोनी कुमावत गिट्स उदयपुर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।