उदयपुर। नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एण्ड परर्फोमिंग आर्ट्स के कलाकारों ने हास्य नाटक सोल्यूशन एक्स का तीसरा प्रदर्शन विद्याभवन स्कूल में किया। संयोजक योगिता सिसोदिया ने बताया कि यह नाटक नाट्यांश के क्रिएटिव ड्रामा क्लास के विद्यार्थियों द्वारा 1 माह की अल्पावधि मे तैयार किया गया। निर्देशन टीम नाट्यांश की युवा नाट्य निर्देशिका नेहा पुरोहित ने किया।
निर्देशिका ने बताया कि नाटक सोल्यूशन एक्स के मंचन के लिए नाटक में भवाई नृत्य (गुजरात) को भी सम्मिलित किया गया जिससे की नाटक का आनंद और स्तर दोनों में विस्तार हुआ। भवाई नृत्य के गायन, लेखनएवं प्रशिक्षण के लिये वड़ोदरा से श्री प्रमथ पंडित जी की सहायता ली गई। यह बादल सरकार द्वारा लिखित नाटक सोल्यूशन-एक्स एक बंगाली कॉमेडी नाटक है, जिसे 1956 मे लिखा गया था। नाटक वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा एक ऐसी खोज के प्रयासों पर आधारित है, जो बढ़ती उम्र को कम कर सके। नाटक के नायक शम्भुनाथ सेनगुप्ता एक एसे ही वैज्ञानिक है जो प्रकृति से लड़ कर उसे अपने वश मे करना चाहते है। वो एक एसी दवाई की खोज मे लगे है जो बढ़ती उम्र को कम कर सके।शम्भुनाथ सेनगुप्ता अपने प्रयोग मे सफल भी हो जाते है पर वो ये नहीं जानते की ये सफलता उनकी नहीं उनकी 9 साल की बेटी की है जो अपनी शरारत के चलते वो सोल्यूशन बना लेती है।
शम्भुनाथ की प्रकृति पर विजय प्राप्त करने की ये सनक अपने ही घर-परिवार, और दोस्तों के लिए काफी संवेदनशील और दर्शको के लिए हास्यास्पद हालात उत्पन्न करती है। नाटक का लेखन बादल सरकार जी का है। कलाकारों में डॉ0 शम्भुनाथ की भुमिका मे प्रमथ पंडित, अणिमा की भुमिका में मनीषा शर्मा, टुटुल की भुमिका में लावण्या शर्मा, डॉ0 सोमेन चैटर्जी की भुमिका मेंअमित श्रीमाली, बेला के किरदार मे पलक कायथ ने अपने अभिनय से दर्शको को काफि हंसाया। साथी कलाकारो में हार्दिक नागदा, अशफाक नूर खान, इन्दर सिंह,राघव गुर्जरगौड़,परीक्षित सिंह सोलंकी ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। संगीत हेमंत आमेटा द्वारा संयोजित किया गया। मंच पार्श्व में मो. रिजवान, अब्दुल मुबीन खान,योगिता सिसोदिया,धर्मेन्द्र जोशी, आयुष माहेश्वरी, भावेश पालीवाल और वल्लभ शर्मा का भी सहयोग प्राप्त हुआ। नाटक के अंत में विद्याभवन स्कूल के उप प्राचार्य आरिफ जीने सभी कलाकारों की तारीफ करते हुए कलाकारों को एवं नाट्यांश संस्थान का आभार व्यक्त किया एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी।