उदयपुर। पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साइन्सेस की ओर से लकवा, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोगियों के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 629 रोगियों ने जांच कराई।
डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि एक ही छत के नीचे समस्त जॉचों के साथ साथ न्यूरों इन्टरवेंशन, न्यूरो सर्जरी, अत्याधुनिक वाईप्लेन कैथलैब एवं उच्च स्तरीय न्यूरो आईसीयू की सुविधा पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरों साइन्सेंस में किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है और इसी का परिणाम है कि इस तीन द्विवसीय मस्तिष्क एवं स्पाइन चिकित्सा शिविर में 629 से ज्यादा मरीजों ने परामर्ष एवं सुविधाओं का लाभ उठाया।
पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस चिकित्सा षिविर में पीसीएनएस के इंटरवेंषनल न्यूरोंलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. नरेन्द्रमल, डॉ.पंकज गॉधी, डॉ.विनीत बांगा एवं डॉ. विकास सिंह ने मस्तिष्क एवं रीढ की हड्डी से सम्बन्धित सभी बीमारियों सहित लकवा, माइग्रेन, मिर्गी, चक्कर आना, सिरदर्द, कमर दर्द सिर की चोट, हाथ पैरों में झनझनाहट, ब्रेन ट्यूमर, स्लिप डिस्क एवं सिर में पानी भरना आदि बीमारीयों के मरीजों को परामर्ष दिया। शिविर में सभी मरीजों को मस्तिष्क की ऐन्जियोंग्राफी पर 50 फीसदी की छूट एवं एमआरआई, सीटी स्कैन, ईएमजी, ईईजी, एन्जियोप्लास्टी, कॉयलिग, क्लिपिंग, ब्लड की समस्त जॉचें एवं रीढ तथा स्पाइन के सभी ऑपरेषन पर 10 फीसदी छूट दी गई।
शिविर के दौरान 523 से ज्यादा मरीजों की ब्लड की जॉचे-12 की ऐन्जियोग्राफी-151 की एमआरआई-50 की सीटी स्कैन की गई।