उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान अन्तर्गत संचालित एस.एस.कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन का स्नेहमिलन कार्यक्रम आज उबेश्वरजी में आयोजित किया गया।
प्राचार्या वत्सला पाडलिया ने बताया कि बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियंा दी। समारोह का मुख्य आकर्षण शिक्षा विनिमय कार्यकम के तहत इजरायल से आयी गणित एवं आर्कियोलोजी की शिक्षिका तुबाला ने वहंा की शिक्षा पद्धति पर विस्तृत चर्चा की।
महाविद्यालय के निदेशक सुभाष राजक ने बताया कि भावी शिक्षिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिये। महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णेश कोठारी के निर्देशन में बालिकाओं ने डॉज बॉल, क्रिकेट एवं रिंग थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रसन्नसिंह ने किया।