अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्यर में विभिन्न प्रतियोगिताएं
उदयपुर। अग्रवाल वैष्णव समाज, उदयपुर की ओर से श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में आज सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
प्रवक्ता दिनेश बंसल ने बताया कि केरम,शतरंज,टेबल टेनिस के फाइनल, कार्ड मेकिंग,पेपर फ्लॉवर मेकिंग, कैरी बैग बनाना, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, गोटा पत्ती के गहने, प्लस्टिक बोतल से आईटम बनाना, मेहंदी प्रतियोगिता(अग्रसेन महाराज)बनाना, बिना गैस के व्यंजन बनाना, 50 वर्ष से ऊपर की उम्र की महिलाओं द्वारा शादी संबंधित नेगचार के गीत गाना आदि विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमांे में समाज के सभी लोगो की भागीदारी अधिक रही।
बसंल ने बताया कि महिलाओं ने मेहन्दी से हाथों में सुन्दर एवं आकर्षक रूप में अग्रसेन महाराज की छवि को उकेरा तो मनोहारी दृश्य उभर आया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में संजय सिंघल, ललित मारवाड़ी, संजय मारवाड़ी, शीतल मारवाड़ी,विनोद, दिनेश मेड़तिया, राकेश गर्ग, दीपक बंसल, कुसुम मेड़तिया, रश्मि गोयल, विमला अग्रवाल, इन्द्रा सिंघल, मंदाकिनी गर्ग, सुनीता बसंल, विमला अग्रवाल, विजय बंसल सहित अनेक सदस्यों का सहयोग रहा।