उदयपुर। श्रमणसंघीय आचार्य डॉ. शिवमुनि के 76 वें जन्मदिन पर पंाच हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति के बीच डाक विभाग ने इन्दौर में आयोजित एक समारोह में आचार्य के फोटो वाले डाक टिकिट का विमोचन किया।
वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि आचार्य के हीरक जयन्ती वर्ष में इस आयोजन पर सम्पूर्ण भारत में श्रमण संघ में हर्ष की लहर है। डांगी ने बताया कि आचार्य के सानिध्य में सम्पूर्ण भारत में 1300 संतों एवं साध्वियां है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अनेक नेता एवं भापजा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।
जन्मोत्सव पर वर्ल्ड रिकॉर्ड : वर्द्धमान स्थनकवासी जैन श्रावक संघ के महामंत्री हिम्मतसिंह गलुण्डिया ने बताया कि आचार्य डॉ. शिवमुनि ऐसे पहले जैन आचार्य बन गये जिनके सानिध्य में गत 8 वर्षों के दौरान 600 से अधिक ध्यान शिविर आयोजित किये गये। गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने आचार्य को इस आशय का प्रमाण पत्र सौंपा।