रोटरी उदय की स्वच्छता जनजागरूकता रैली, 700 से अधिक बच्चों ने लिया भाग
उदयपुर। कुछ करो ऐसा काम, विश्व में हो भारत का नाम, हम सब ने ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है, स्वच्छता अपनाना है, बीमारी को दूर भगाना है, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत आदि नारों से करीब 700 से अधिक स्कूली बालक-बालिकाओं एवं 100 से अधिका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शहर को गुजांयमान कर दिया।
आज प्रातः रोटरी क्लब उदय द्वारा जिला प्रशासन,शिक्षा विभाग एवं नगर निगम के सहयोग से शुक्रवार को स्वच्छता पर आमजन को जागरूक करने हेतु नगर निगम से एक रैली निकाली गयी। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नेशनल अरबन लाइवली हुड मिशन की स्वयं सहायता समूह की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर आमजन स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया।
रैली को सांसद अर्जुन मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के उद्घाटन पर सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि रोटरी क्लब उदय ने अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जनजागरूक करने का श्रेष्ठ कार्य किया है। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत बच्चों ने जो तख्तियंा हाथ में ले रखी है उसका बहुत महत्व है बच्चों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे भी अपने शहर को किस प्रकार स्वच्छ रख सकते है। देश में प्रधानमंत्री द्वारा 2 वर्ष पूर्व प्रारम्भ किया गया स्वच्छता अभियान आज गांव-गांव,ढाणी-ढाणी पंहुच चुका है।
जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक इस प्रकार की रैली से सही मायनों में जागरूकता फैलती है। सबसे पहले घर,पड़ौस,मोहल्ला,शहर साफ होगा तो प्रदेश स्वतः ही साफ हो जायेगा। सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। रैली भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारों के जयकारे के साथ रवाना हुई। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने अतिथियों का स्वागत किया।
इन विद्यालयों ने लिया भाग- रैली में श्री दिगम्बर जैन बालिका स्कूल खेरादीवाड़ा, राजस्थान महिला विद्यालय, राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय भुपालपुरा, नेशनल अरबन लाइवली हुड मिशन की स्वयं सहायता समूह,राजकीय माध्यमिक स्कूल धानमण्डी, रेजीडेन्सी सीनियर विंग एनसीसी,एनसीसी जूनियर विग फतहस्कूल, जूनियर विंग नेवी एवं आर्मी फतहस्कूल,रा.मा.वि.भटियानी चोह्टटा स्कूल के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नगर निगम से प्रारम्भ हो कर सुरजपोल, धानमंडी, देहलीगेट होती हुई पुनःटाउन हॉल पंहुचकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेशचन्द्र डांगी, नगर निगम उपायुक्त भोजराज, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चित्तौड़ा, हिम्मतसिंह पंवार,लता जोशी,लतासिह चौहान, कर्नल सुधाकर त्यागी, गरिमा शर्मा, जगदीशचन्द्र साहू, अशोक कुमार भट्ट, सत्यनारायण जाट रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राजेश कुमार चुघ, सचिव मोहित रामेजा, डॉ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, सुनील खत्री, पुरूषोत्तम सुनीता सुनेरिया, राकेश गुप्ता, महीप भटनागर, दिपेश हेमनानी, प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ. भारती शर्मा, दिनेश गोठवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋतु वैष्णव ने किया।