उदयपुर। आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल, डीजल और गैस की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में रैली निकाल कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पार्टी के अशोक बोहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से रैली प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से महंगाई ने विकराल रूप धारण कर लिया है और आम आदमी की आमदनी सीमित है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि कच्चे तेल की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल है जो बीते समय से लगभग आधी है, लेकिन इसके बावजूद पेट्रोल 70 रुपये के पार चला गया है। अतः आम आदमी की इस बुरी हालत को संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में हुई वृद्धि को तुरंत प्रभाव से कम करें।
प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी ऊँटगाड़ी पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधान मंत्री जी द्वारा बोले गये नारो का पोस्टर बेनर बना कर कटाक्ष किये गए। उक्त प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी से अशोक बोहरा, राजेश चौहान, हेमराज लोहार, हेमंत पालीवाल, प्रकाश भारती, भरत कुमावत, जाकिर मंसूरी, अमित वर्मा, सुमित विजय, वेदराज मीणा आदि उपस्थित थे।