उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के होटल प्रबन्धन संस्थान में आज प्राथमिक उपचार पर व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान के लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ एसएस गुप्ता एवं पेसिफिक नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्च डॉ शिव मुदगल एवं स्टॉफ मौजूद रहे।
व्याख्यान में संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने डॉ. एस.एस. गुप्ता का स्वागत किया एवं संस्थान के उप निदेशक जेकब जॉन ने डॉ शिव मुदगल का अभिवादन एवं स्वागत किया। कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ इसे प्रथम चरण में डॉ मुदगल ने अपने दैनिक जीवन में होने वाली घटना दुर्घटना से अवगत करवाते हुए बताया कि यदि कोई आगजनी हो जाये तो किस प्रकार प्राथमिक उपचार करना कोई हडृी का फ्रेक्चर हो जाये तो इसे प्राथमिक उपचार करना है इसी चरण के साथ छात्र एवं छात्राओं को कई जानकारी स्वयं प्रश्न पुछ कर ली।
द्वितीय चरण में डॉ एसएस गुप्ता एवं उनके सहकर्मी द्वारा ली गई जिसमें की हार्ट अटेक, स्ट्रोक एवं डायबीटीज के बारे में जानकारी बताते हुए उन्होने बताया की किस प्रकार कृत्रिम श्वसन के द्वारा जीवन बचाया जा सकता है। सांप के काटने पर किस प्रकार की सावधानी बरतते हुए उन्हें नियत समय पर धैय रखते हुए हॉस्पीटल पहुँचना चाहिए।
संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि वर्तमान की बढ़ती हुई बीमारियां एवं दुर्घटनायें आम बात हो गई है। रोजर्मरा की जीवन में काम आने वाली प्राथमिक उपचारों से अवगत कराने के लिये इस व्याख्यान का आयोजन किया गया।