बच्चों एवं शिक्षिकाओं के चेहरे पर आयी रौनक
उदयपुर। सुन्दरवास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हर विद्यार्थी एवं हर शिक्षक-शिक्षिकों के चेहरे पर रौनक थी क्योंकि इनरव्हील क्लब उदयपुर ने इस विद्यालय में बच्चें एवं स्कूल स्टॉफ की हर जरूरत को पूरा कर उसे हैप्पी स्कूल बनाया। इनरव्हील क्लब ने इस विद्यालय को सर्वसुविधायुक्त बना दिया।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि विद्यालय में जहंा बच्चों को कक्षाओं में बैठकर अध्ययन करने के लिये 24 बेन्चें, बच्चों के खेलने के लिये केरम, बेडमिन्टन, फुटबॉल, क्रिकेट किट, पानी के लिये वाटर टेंक, जरूरत के लिये बाल्टी, मग, 1 टेबल व 6 कुर्सियां, बच्चों को स्वच्छता रखने के लिये वॉश बेसिन, टेप, साबुन, साबुनदानी, छोटे टावेल, लाईब्रेरी के लिये सामान्य ज्ञान की पुस्तकंे, डिक्शनरी सहित अनेक प्रकार की पुस्तकें आदि प्रदान कर इसे सर्वसुविधायुक्त बना दिया। इतनी सारी वस्तुएं पा कर विद्यालय का हर बालक एवं शिक्षक प्रसन्न था। सचिव देविका सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर रेखा भाणावत,आशा कुणावत, अरूणा जवेरिया सहित अनेक सदस्याएं मौजद थी।