उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 और उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल 125 ने संयुक्त रूप से भुवाणा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षाओं को उत्कर्ष परियोजना के तहत चित्रित कर उन्हें नया रूप प्रदान कर आकर्षक बनाया।
चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी ने बताया कि 25 दिनों तक चले इस प्रोजेक्ट में 25 हजार रूपयें की लागत से 120 छात्रों की संख्या वाले 6 कक्षा कक्ष, 6 ब्लैकबोर्ड, सामान्य क्षेत्र, स्टाफ रूम, रसोईघर, दरवाजे और खिड़कियां चित्रित की गई थीं। परियोजना का उद्घाटन रिजन-12 के समन्वयक वरूण मुर्डिया द्वारा किया गया।
चेयरमेन युद्धवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि इस कार्य से विद्यालय के छात्रों में अपार उत्साह देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को केले और टोफियां वितरित कीं गई।