सम्मेद शिखर तीर्थयात्रा – 2017
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में सकल जैन समाज की सम्मे-द शिखर तीर्थयात्रा के एक हजार यात्रियों को लेकर श्री सकल जैन संघ तीर्थ यात्रा स्पेशल थ्री टियर एसी व नॉन एसी ट्रेन आगरा से प्रस्थान कर रविवार 1 अक्टूबर को मुगलसराया स्टेशन, इलाहाबाद स्टेशन व गया स्टेशन होते हुए पार्श्व नाथ स्टेशन पहुंचे।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सभी यात्री पार्श्वुनाथ स्टेशन पहुंच कर बसों द्वारा शिखर जी पहुंचे। वहां स्थित तलहटी में बिराजित भोमिया जी बावजी के दर्शन किये। दिगम्बर समाज का मंदिर, पार्श्वतनाथ भगवान का मंदिर, बीस तीर्थंकरों के टूक पगलियाजी निर्वाण स्थली पहुंचे वहा यात्रियों भगवान की पूजा-अर्चना की उसके बाद अलग-अलग पहाडों पर पहुंचे जहां स्थित मंदिरों में दर्शन किये।
अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने बताया कि रविवार को सम्मेद शिखर जी पहुंंचे वहां को रात्रि विश्राम के बाद सुबह 4 बजे पहाडी के लिए चढाई की जाएगी एवं धर्म आराधना करेंगे। 3 अक्टूबर को अपराह्न बाद सम्मेद शिखर से यात्रियों को लेकर टे्रन कोलकता के लिए प्रस्थान करेगी। 4 अक्टूबर को तेरापंथ संघ के आचार्य महाश्रमण के दर्शन-वंदन का रहेगा एवं 5 अक्टूबर को कोलकत्ता के विभिन्न मंदिरों के दर्शन एवं भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा। कोलकता से रवाना होकर 6 अक्टूबर को बोधगया-पावापुरी की यात्रा होगी रात्री विश्राम पावापुरी में ही रहेगा। 7 अक्टूबर को राजगिरी पहुंचेगें जहां इस यात्रा का अंतिम पडाव होगा। वहां से पुन: सभी यात्री 8 अक्टूबर को टे्रन से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें और 9 अक्टूबर को सभी यात्री झीलों की नगरी में पहुंचेंगे, जहां यात्रियों का भावभीना स्वागत होगा।