उदयपुर। स्वेच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आज बूंदी में रक्त मित्र समिति द्वारा अपने तीसरे स्थपना दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में उदयपुर के जेएसजी ब्लड डोनेशन हेल्पलाईन को उसकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
हेल्पलाईन के प्रणेता सीए आर.सी.मेहता ने बताया कि इस अवसर पर 13 प्रदेशांे के रक्तवीरो की उपस्थिति में इस हेल्पलाईन को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेहता ने बताया कि इस हेल्पलाईन के जरिये जरूरत मंद भर्ती रोगियो को रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्त की पूर्ति के लिए वर्ष्ज्ञ 2012 से निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे है एवं समय समय पर शिविर आयोजित कर नए रकदाताओ को जोड़ कर रहे है। उन्होंने यह राष्ट्र गौरव का सम्मान उन सभी रक्त के भामाशाहो को समर्पित किया जिनकी वजह से हेल्पलाईन उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर पा रही है।