सितंबर 2017- वर्ल्ड हार्ट डे (विश्व स्वास्थ्य दिवस) के अवसर पर, कैलिफोर्निया वॉलनट कमीशन ने 12वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन क्लीनिकल, प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी एंड इमेजिंग- 2017 (डब्ल्यूसीसीपीसीआई 2017) में हिस्सा लिया।
इसका आयोजन वर्ल्ड हार्ट एकेडमी (डब्ल्यूएचए), इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कार्डियोवेस्कुलर अल्ट्रासाउंड, यूएसए (आईएससीयू), वर्ल्ड वेलनेस फाउंडेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट ऑफ इंडियन ऑरिजिन, यूएसए (एएसीआईओ), इंडियन एकेडमी ऑफ इकोकार्डियोग्राफी (आईएई), सीएसआई की दिल्ली शाखा, एसोचैम और स्कोप द्वारा किया गया था।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 29 सितंबर-1 अक्टूबर, 2017 को अमृतसर में किया जा गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ह्नदय रोग विशेषज्ञों और जीवनशैली से जुड़े विशेषज्ञों को इस मुद्दे पर अपनी बात रखने का मंच मिला कि ये जानलेवा महामारी क्यों फैल रही हैं और इसे कम करने के लिये और क्या किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जाने-माने ह्नदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एच.के चोपड़ा, संगठन के अध्यक्ष, डब्ल्यूसीसीपीसीआई-2017, की प्रस्तुति रही जहां उन्होंने कैलिफोर्निया वॉलनट के फायदों के बारे में बताया।