उदयपुर। लायन्स क्लब नीलांजना द्वारा आज सेवा सप्ताह के दूसरे दिन हिरणमगरी से. 5 स्थित अरिहंत फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल पर फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन लायन्स मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द चतुर ने किया।
क्लब अध्यक्ष प्रियंका तलेसरा ने बताया कि शिविर में फिजियोथेरेपी चिकित्सक डॉ. हर्षित मेहता ने फिजियोथेरेपी से घुटनों, मसल्स,कंधों आदि के विभिन्न रोगों के निदान के बारें में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर रिजनल पर्सन संजय भण्डारी,जोन चेयरमेन अनिता सुराणा,सचिव मधु सुराणा,आशा कोठारी, मंजुला कावड़िया, पूनम भदादा, भारती जैन,प्रेरणा कोठारी, मोनिका चित्तौड़ा,विमला मेहता,पुष्पा सेठ,राजश्री सोमानी, शशि कंठालिया सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।