उदयपुर। श्री वर्द्धमान गुरू पुष्कर युवा मंच द्वारा गुरूदेव पुष्कर मुनि की 108 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृख्ंाला में आज महिलाओं ने पंचायती नोहरे में जहां जयन्ती की पूर्व संध्या पर उनके नाम की हाथों में मंेहदी रचाई, वहीं विभिन्न मण्डलों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
मंच अध्यक्ष प्रवीण पोरवाल ने बताया कि पंचायती नोहरे में महिलाआंे द्वारा जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों के जीवन में घटित घटनाओं पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। आयोजन में 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। आयोजन की संयोजिका प्रवीणा सर्राफ थी।
आज होगा रक्तदान एवं भक्ति संध्या- संरक्षक संजय भण्डारी ने बताया कि बुधवार गुरूदेव पुष्कर मुनि महाराज की जन्म जयन्ती के उपलक्ष में प्रातः 8 बज से 2 बजे तक शास्त्री सर्किल स्थित तारक गुरू ग्रन्थालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा तथा शाम को सात बजे से भक्ति संध्या का आयोजन होगा।