महिलाओं की उमडी भीड़ से मेले में उत्साह का माहौल
उदयपुर। अनुपम महिला क्लब द्वारा फील्ड क्लब में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय ईवा मेला-2017 में महिलाओं की उमड़ी भीड़ एवं पहले ही दिन 25 लाख से अधिक की बिक्री होने से मेल में उत्साह का माहौल बना हुआ है। मेले की अंतिम दिन शनिवार को गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया मेले का अवलोकन करेंगे।
क्लब अध्यक्षा नीना सिंघवी ने बताया कि त्यौहारी सीजन होने के कारण महिलाएं अपने मनपसन्द उत्पादों के साथ-साथ नित नयी डिजाईन एवं वैरायटियों के वस्त्र खरीद रही है।
सचिव कुसुम सोमानी ने बताया कि आज शाम को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने मेले का अवलोकन कर महिलाओं द्वारा लगाये जा रहे इस प्रकार के उच्च कोटि के मेले की भरपूर सराहना की। इससे न केवल अन्य महिलाओं वरन् पुरूषों को भी प्रेरणा मिलेगी।
डपाध्यक्ष पिंकी माण्डावत ने बताया कि शनिवार को मेले का अंतिम दिन है और गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया मेले का अवलोकन करेंगे। कल शाम को आयोजकों द्वारा स्टॉलधारकों का ड्रा निकाला गया जिसमें गार्गी जेस्ट स्टाईल एवं चोखी को पुरूस्कृत किया गया।
मेले मे द बेक अफेयर की मीनल अग्रवाल ने बताया कि जनता सौ प्रतिशत वेजिटेरियन एवं होम मेड बेकरी के उत्पादों को महिलाओं एवं बच्चों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है। जिसमें केक, कप केक, गार्लिक टोस्ट, हनी से डाईट करने वालों के लिये तैयार किया गया न्यूट्रीबार उत्पाद को काफी पसन्द किया जा रहा है।
गोल्डन थ्रेड्स की चेलना चौकसी ने बताया कि इस बार मेले में हेण्डलूम एवं हेण्डमेड से बनी साउथ सिल्क एवं प्योर बनारसी साड़ियां महिलाओं का लुभा रही है। इसमें इस बार नये रंगों की वैरायटियां युवतियों को भी आकर्षित कर रही है।