गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी
उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को मिस फ्रेशर्स का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं के पश्चात् अवनी पण्डया को मिस फ्रेशरर्स का ताज पहनाया गया। प्रथम उपविजेता अर्पिता मेनारिया व द्वितीय उपविजेता का ताज स्नेहा कुमारी को पहनाया गया।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अनुराधा मालवीय ने बताया कि महाविद्यालय रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी बी.एस. भाटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के पूर्व सचिव सरदार के.एस. गिल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीनारायण गौड गुरूसिंह सभा प्रमुख डी.एस. पाहवा, संस्थान के उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरपाल सिंह पाहवा, संयुक्त सचिव सतनाम सिंह व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह लिखारी थे। प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ व छात्रासंघ अध्यक्ष कृष्णा मेनारिया, सांस्कृतिक सचिव दिव्यांशी श्रीमाली, डॉ. अनिता पालीवाल, डॉ. मीनल कोठारी, विनिता वर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। 35 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रथम राउण्ड परिचयात्मक रहा जिसमें प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया। द्वितीय राउण्ड टेलेण्ड शो के रूप में हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक कौशल का परिचय दिया। तृतीय राउण्ड प्रश्नोत्तरी का रहा जिसमें निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। निर्णायक डॉ. सबा खान, डॉ. वैशाली देवपुरा व डॉ. अन्जु बेनीवाल रहे। इससे पूर्व वरिष्ठ छात्राओं द्वारा कनिष्ठ छात्राओं के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं दी गई। पारंपरिक परिधान में सजीधजी स्मिता और रक्षा जैन सागर पानी भरवां जाऊ सा……… गीत पर शानदार नृत्य किया। महिमा जैन एवं समूह ने काल्यो कूद पड़यों मेला में…….. गीत पर धमाकेदार प्रस्तुती कर दशकों का मन मोह लिया। मानसी सुथार ने कजरारे-कजरारे…….गीत पर शानदार नृत्य कर दर्शकों को थिरकने पर विवश कर दिया। पूजा भानावत व आशा ने कण-कण में गूॅंजे जय-जय राजस्थान गीत पर पारम्परिक प्रस्तुती दी। सलोनी मण्डोरा ने घूमर नृत्य कर गुजराती परंपरा को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित छात्रासंघ कार्यकारिणी को सेसे व नेमप्लेट पहनाकर सम्मानित किया। मिस पनिहारिन के घोषित परिणामों में सुश्री अवनि पण्डया को मिस फ्रेशर्स चुना गया। प्रथम उपविजेता अर्पिता मेनारिया व द्वितीय स्नेहा कुमारी रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा तिवारी व अनिल चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने दिया।