अंतिम दिन उमड़ी महिलाओं की भीड़, वस्त्रों व ज्वैलरी की रही बिक्री जोरों पर
कटारिया ने किया मेले का अवलोकन, महिलाओं के प्रयासों को सराहा
उदयपुर। अनुपम महिला क्लब द्वारा फिल्ड क्लब में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय ईवा मेला-2017 के अंतिम दिन हर वर्ग की महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने अपने बजट के अनुसार वस्त्रों एवं ज्वैलरी की जमकर खरीददारी की। भीड़ को देखते हुए स्टालधारियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी।
गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने अंतिम दिन मेले का अवलोकन किया। मेले की व्यवस्थों को देखकर कटारिया को भी आश्चर्य हुआ और महिलाओं द्वारा किये गये प्रयासों को सराहा।
क्लब अध्यक्षा नीना सिंघवी ने बताया कि आखिरी दिन महिलाओं ने दीपावली के सीजन की निकटता को देखते हुए आधुनिक एवं परम्परागत वस्त्रों के साथ-साथ उसी अनुरूप आर्टिफिशियल ज्वैलरी की जमकर खरीददारी की। तीनों दिन की बिक्री 58 लाख पार होने का अनुमान है।
मेले में जोधपुर से आई दिव्या क्रिएशन की नीतूसिंह ने बताया कि प्योर सिफोन एवं प्योर जोरजट कपड़े पर किये गये सिल्वर के वर्क को महिलाओं ने काफी पसन्द किया। स्वयं की डिजाईन एवं रंगों का चयन करने के बाद उसे कपड़ों पर उतारने वाली नीतूसिंह ने बताया कि वे अब तक जोधपुर एवं उदयपुर राजघरानों में अपने वस्त्रों को पंहुचा चुकी है। उन्होंने अब तक सवा किलो सोने से साढ़े पांच लाख की लागत वाली दुल्हन की पोशाक तैयार कर चुकी है। इन कपडों पर सारा वर्क हाथ का ही होता है। सचिव कुसुम सोमानी ने बताया कि शाम को आयोजकों द्वारा स्टॉलधारकों का ड्रा निकाला गया।